प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार आने से पहले 65 प्रतिशत आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की घोषणा करें: युवा राजद

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार आने से पहले 65 प्रतिशत आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की घोषणा करें: युवा राजद


यूथ एजेंडा से रघुवीर की रिपोर्ट

युवा राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 65 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था को लागू किये जाने की मांग को लेकर तथा 16 प्रतिशत आरक्षण की चोरी एवं हकमारी डबल इंजन सरकार के द्वारा किये जाने के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल राज्य कार्यालय के समक्ष विशाल धरना, पटना जिला युवा राजद के अध्यक्ष श्री प्रदीप रंजन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार के द्वारा जातीय गणना कराकर जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी तय करते हुए 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था का प्रावधान किया था और इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए बिहार कैबिनेट से प्रस्ताव भी केन्द्र सरकार के पास भेजा गया था लेकिन भाजपा और नीतीश सरकार ने साजिश करके कोर्ट कचहरी में मामले को फंसाकर 16 प्रतिशत आरक्षण की चोरी और हकमारी की है। इसके खिलाफ शोसित, वंचित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, आदिवासी समाज आन्दोलित है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से धरना के माध्यम से मांग की जाती है कि अविलंब इन वर्गों की हितों की रक्षा के लिए 65 प्रतिशत आरक्षण को नौवीं अनुसूचि में शामिल करने की घोषणा करें। 

नेताओं ने कहा कि जिसने भी आरक्षण व्यवस्था को लागू किया उसे भाजपा और उसके विचारों के साथ खड़े लोग अपशब्दो तथा साजिशों के माध्यम से कमजोर करने के अभियान में लग जाते हैं। शहीद जगदेव प्रसाद ने कहा था कि सौ में नब्बे शोषित है और नब्बे भाग हमारा है और उसके लिए संघर्ष और आन्दोलन की हमें सीख दी। कर्पूरी जी ने सत्ता में आने पर आरक्षण व्यवस्था को मजबूत किया। वहीं लालू प्रसाद जी ने मंडल कमीशन को लागू करवाकर शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों, आदिवासियों को हक और अधिकार दिया। जहां लालू जी और श्रीमती राबड़ी देवी जी ने अतिपिछड़ा के आरक्षण को आगे बढ़ाया वहीं तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने महागठबंधन सरकार में 65 प्रतिशत आरक्षण अतिपिछड़ा के लिए 25 प्रतिशत, दलित के लिए 20 प्रतिशत, आदिवासी के लिए 2 प्रतिशत और पिछड़ा वर्ग के लिए 18 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था देकर हक और अधिकार देने का कार्य किया। लेकिन जिस तरह की साजिश भाजपा और नीतीश सरकार कर रही है इससे स्पष्ट होता है कि इनका आरक्षण के प्रति क्या सोच है। आरक्षण की चोरी और हकमारी के कारण 16 प्रतिशत आरक्षण से आज शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों, आदिवासियों को वंचित किया जा रहा है।

इस अवसर पर धरना को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुबोध कुमार मेहता, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, मधु मंजरी कुशवाहा, पूर्व विधायक श्री उदय मांझी, भाई दिनेश, प्रदेश महासचिव नन्दू यादव, डॉ0 प्रेम कुमार गुप्ता, प्रदीप मेहता, प्रदेश सचिव जेम्स कुमार यादव, महिला प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती आभा लता ने संबोधित किया तथा उपेन्द्र चन्द्रवंशी, श्रीमती रीना चौधरी, शकुन्तला प्रजापति, अफरोज आलम, शिवेन्द्र कुमार तांती, गणेश कुमार यादव, बेलाल खां, विक्रांत राय, रोहित कुमार यादव, अर्चना यादव, ओमप्रकाश चौटाला, गुड्डू यादव, अजय कुमार यादव, विमल राय, माया गुप्ता, बिंदन यादव, विक्की यादव, कुंदन राय, दिवाकर कुशवाहा, नन्हा मुश्ताक, निवास रजक, प्रभात रंजन पासवान, पवन वर्मा, लव यादव, संजय पटेल, विशाल यादव, कौशल राय, उमेश राम, अब्दुल मालिक, रवि रंजन राजा, छोटू यादव, सत्येन्द्र आजाद, दिवाकर यादव, शैलेन्द्र राम, राकेश नायक सहित सैंकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता धरना में उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद