जरूरतमंद को सिलाई मसीन प्रदान किया गया

 जरूरतमंद को सिलाई मसीन प्रदान किया गया 


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

ऑक्सीजन मैन के नाम से मशहूर गौरव राय ने बेबी देवी को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन दिया।आज बिग्रहपुर पटना में दिनांक 22 मई 2025 को एक कार्यक्रम में गौरव राय ने दिव्यांग महिला बेबी देवी को अपने तरफ़ से सिलाई मशीन दिया। दिव्यांग होने के कारण बेबी देवी के बदले उनके परिवार की महिला ने सिलाई मशीन पटना में आ कर लिया। बेबी देवी के पति भी दिव्यांग है इस सिलाई मशीन से वो स्वरोजगार कर अपने घर के लिए रोजगार का सृजन करेंगी। गौरव राय ने बताया की अभी तक 214 जरूरतमंदों को सिलाई मशीन दिया जा चुका है पूरे बिहार में। बिना एनजीओ अपने स्तर, परिवार और मित्रो के सहयोग से ये अभियान चला रहा हूँ इसका उद्देश्य है महिलाओं और बच्चियों में स्वरोजगार का सृजन हो और ये आत्मनिर्भर बनें। ऐसे ही प्रयासों से महिलायें सबल बन रही हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में स्व रोजगार उत्पन्न हो रहा है। गौरव राय ने बताया की इस माह करीब पंद्रह जरुरतमंद महिलाओं को रोजगार के लिए सिलाई मशीने उपलब्ध करवाया जाएगा। लोगो का सहयोग मिल रहा है और अब लोग सामने से मदद को तत्पर दिखाई दे रहें हैं। एक निजी कंपनी में सीनियर जेनरल मैनेजर ऑपरेशन के पद पर कार्यरत गौरव राय ने बताया की मैं अपने वेतन के पैसों से कहीं न कहीं किसी जरूरतमंदों के लिए साइकिल, सिलाई मशीने या फिर बच्चियो के विद्यालयों में सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीन लगाता हूँ इस कार्य को देख कर अब परिवार और मित्रो का भी साथ मिलने लगा। गौरव राय ने बताया कि हम 181 लोगों का आज समूह बन गया है बहुतों से मैं नहीं मिला लेकिन सोशल साईट के माध्यम से हम एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और हम सबका एक उद्देश्य है अपने आस पास के जरूरतमंदों को खोज कर उनके जीवन में मुस्कान लाया जा सके।लोग अपने बच्चो के जन्मदिन या अपजी सालगिरह या फिर किसी ख़ुशी के अवसर पर संपर्क कर साइकिल, सिलाई मशीन या सैनिट्री वेंडिंग मशीन भेट करते हैं। आज तक पूरे बिहार में हमारे द्वारा करीब 300 साइकिल, 214 सिलाई मशीने और 135 सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीने लगवाया जा चुका है। आप भी मेरे इस अभियान में साथ दे यही विनती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद