खुसरूपुर में चोरी की तीन बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

 खुसरूपुर में चोरी की तीन बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

खुसरूपुर। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार गुरुवार को थाना क्षेत्र के मौसीमपुर गांव में छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर  ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मौसीमपुर में चोरी की तीन बाइक लगी है। सूचना के आलोक में छापेमारी की गई। मौके से तीन बाइक बरामद की गयी। उसके साथ मौसीमपुर निवासी रमाशंकर प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार और भूलेटन कुमार के पुत्र सोनेलाल कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ की गई है।बरामद बाइक की सत्यापन किया जा रहा है। दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है।बताते चलें कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह एक सिंडिकेट के रूप में काम करता है।क्षेत्र से चोरी की बाइक प्रायः वैशाली जिले के विभिन्न इलाके में बेचा जाता है। साथ ही क्षेत्र में शराब के धंधे से जुड़े धंधेबाजों को भी बेचा जाता है। इन्हीं चोरी की बाइक से शराब एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम किया जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद