खुसरूपुर में दिव्यांग जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न – 2 जुलाई के महासम्मेलन को लेकर बढ़ा जोश

खुसरूपुर में दिव्यांग जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न – 2 जुलाई के महासम्मेलन को लेकर बढ़ा जोश 


यूथ एजेंडा से शिशुपाल की रिपोर्ट

खुसरूपुर, पटना में आज दिनांक 29 जून 2025 को एक विशेष दिव्यांग जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 2 जुलाई 2025 को गांधी मैदान (बापू सभागार), पटना में होने वाले राज्यव्यापी दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन को लेकर विशेष चर्चा व रणनीति बनाई गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार मिश्रा "कवि जी", और विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरदेव प्रसाद एवं श्री शिशुपाल यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सफल संचालन पटना जिला अध्यक्ष सह प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री संजीव कुमार जी के द्वारा किया गया।*  सम्मेलन में शामिल प्रमुख दिव्यांगजन और सहयोगियों में शामिल रहे:अनिल कुमार, राजीव कुमार, आकाश कुमार, वीरेंद्र कुमार, अमित कुमार, अनीता देवी, राघवेंद्र सिंह, ललन कुमार, शहीद कुमार, संजय कुमार, अफसाना परवीन, शेखर कुमार, रवि कुमार, सोनी कुमारी, दिनेश कुमार, शुभम कुमार समेत सैकड़ों प्रतिभागी। कार्यक्रम के दौरान खुसरूपुर के सभी दिव्यांगजन भाइयों-बहनों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि 2 जुलाई को पटना गांधी मैदान में होने वाले ऐतिहासिक महासम्मेलन में अधिकतम संख्या में भाग लेंगे और इस अधिकार आंदोलन को सफल बनाएंगे। सभी प्रतिभागियों के चेहरों पर उम्मीद और आत्मविश्वास की लहर थी। अतिथियों ने अपने संबोधन में सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और धन्यवाद देते हुए कहा किअब समय आ गया है जब दिव्यांगजन सिर्फ मंच पर नहीं, नीति निर्माण में भी नजर आएंगे 





✅ यह सम्मेलन एक सशक्त संकेत है कि 2 जुलाई 2025 को पटना का गांधी मैदान परिवर्तन की ऐतिहासिक गवाही देगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद