अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधी अजय वर्मा अपने गिरोह के 3 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार

 अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधी अजय वर्मा अपने गिरोह के 3 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार


यूथ एजेंडा से रघुवीर की रिपोर्ट

पटना -बिहार STF व पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गैंगवार की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दीघा थाना क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधी अजय वर्मा व उसके तीन सहयोगी – नंदकिशोर उर्फ पुटन सिंह, अमित उर्फ पीलिया व साबिर आलम को किया गया गिरफ्तार।

02 रिवाल्वर (जर्मन व इंडियन मेड), 98 जिंदा कारतूस, 02 पिस्टल मैगजीन, 01 डोंगल, 04 मोबाइल, महिन्द्रा जायलो वाहन को किया गया बरामद।

 

गिरफ्तार अपराधकर्मी अजय वर्मा का पूर्व से रहा है गंभीर आपराधिक इतिहास:

पटना जिले के 9 थानों में दर्ज हैं 28 से अधिक मामलें (हत्या, रंगदारी, अपहरण, डकैती, आर्म्स एक्ट इत्यादि से सम्बंधित)


गैंग का मुख्य कार्य: पटना शहर व आस-पास जमीन पर अवैध कब्जा, रंगदारी वसूली और विरोधियों की हत्या करना।

अन्य गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

.

.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद