अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बंदियों के बीच योग शिविर का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बंदियों के बीच योग शिविर का आयोजन
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
समस्तीपुर।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर मंडल कारा समस्तीपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर,आशा सेवा संस्थान एवं मुस्कान जिला नशा मुक्ति केंद्र समस्तीपुर के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा के मार्गदर्शन में गया lयोग प्रशिक्षक धनंजय कुमार ने बंदियो को सूर्य नमस्कार ,अनुलोम विलोम आदि कई प्रकार के योगासन कराये। जेल के बंदियो को संबोधित करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की महत्व पर चर्चा करते हुए योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने हेतु बंदियो से आग्रह किया।भारतीय सभ्यता संस्कृति में योग का स्थान किस प्रकार भारत को विश्व में प्रतिष्ठित करता है इस पर भी विस्तार से चर्चा किया इनके द्वारा किया गया।बिहार एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने एक घंटा देह को और एक घंटा देश को देने की बात कही।मौके कर ईडन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन ब्रजकिशोर कुमार, डालसा के विद्यानंद चौधरी,संजय कुमार मौजूद थे।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन सहायक अधीक्षक मनोज कुमार सिंह कुमार ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें