बिहार में युवा आयोग की गठन जरूरी- प्रेम कुमार
बिहार में युवा आयोग की गठन जरूरी- प्रेम कुमार
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
पटना- भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और बिहार में युवाओं की दशा सबसे दैनिय है उक्त बातें प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा । उन्होंने बिहार में युवा आयोग के गठन की माँग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं सम्राट चौधरी से किया है । उन्होंने बताया बिहार से युवाओं का पलायन निरन्तर जारी है । युवाओं के समस्याओं पर किसी भी राजनीतिक दलों ने गम्भीरता के विचार नही किया है । आज बिहार में दर्जनों बोर्ड,निगम और आयोग बनाया जा रहा है । युवाओं की संख्य सर्वाधिक है लेकिन अफसोस किसी ने भी युवा आयोग के गठन पर पहल नही किया न मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नही प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी ने बिहार से रोटी के लिए युवाओं को घर से दूर दूसरे देश और प्रदेश में जीवन जीने पर मजबूर है । उन्होंने कहा कि तेलंगाना के कामारेडी में एक फार्म हाउस पर पटना के आस पास के दर्जनों नौजवान मिले जो सुरक्षा प्रहरी के काम कर रहे है जब उनसे वेतन पूछा तो उन युवाओ के आँखों मे आशु छलक गया मात्र पंद्रह हजार कमाने के लिए घर से हजारों किलोमीटर दूर है । बिहार प्रतिभा के धनी प्रदेश है यहाँ के हर युवा मेहनतऔर ईमानदारी के इज्ज़त की रोटी खाना चाहता है । बिहार में युवा आयोग के गठन होने पर ही युवाओं के कल्याण संभव है । युवा आयोग के गठन को लेकर फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल जल्द ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलेगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें