दिव्यांग दौड़ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

 


दिव्यांग दौड़ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

*एक पहल : दिव्यांगों के लिए दिव्य दौड़*     

 

दिव्यांगों के लिए 22 जून को दिव्य दौड़ का आयोजन राज भवन के पास सुबह 7:30 बजे किया गया। दिव्य दौड़ राज भवन के पास से  दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया व जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान के पास जाकर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनितिक शोध संस्थान, जीवन ज्योति एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाईटी एवं दिव्यांग विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान आयोजन किया गया। 

 जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनितिक शोध संस्थान के निदेशक नरेंद्र पाठक ने बताया यह एक बहुत ही अच्छी पहल है। इस तरह के आयोजन से समाज में दिव्यांगों की भी भागीदारी बढ़ेगी। दिव्यांग भी समाज के अभिन्न अंग है। भविष्य में इस तरह के आयोजन के लिए हर संभव सहयोग रहेगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  पद्मश्री श्याम शर्मा और प्रो नीतू तिवारी ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया।

जीवन ज्योति एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाईटी के अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि  इस तरह के आयोजन से दिव्यांगों में आत्मविश्वास बढ़ेगा। दिव्यांग विकास मंच के सचिव पप्पू कुमार ने बताया की इस तरह के आयोजन दिव्यांगों को बेहतर मंच देगा और आगे समाज में आगे बढ़ने में उन्हें सहयता मिलेगी। जीवन ज्योति एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाईटी के सचिव अनिल कुमार सिंह ने बताया की इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को प्रेरित करना ताकि वे नियमित व्यायाम करें और स्वास्थ्य, सम्मान समाज में एकजुट होकर आगे बढे।

कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन, पटना की जेनिफर विंसेंट व सांकेतिक भाषा का सहयोग मोनिका सिंह ने किया।

कार्यक्रम में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, सुधा डेयरी, इको वॉटर, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार, सहित अनेक स्वयंसेवी संगठनों ने मदद किया। कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने किया |

मौके पर रोटरी क्लब के आर के अग्रवाल, नवजीवन ज्योति के वीणा जी, बधिर महिला के सुषमा तिर्की, हैंगरी फ़ूड के हमराज जी, बिहार अधिकार मंच के राकेश कुमार, अतहर अली, आशादीप के लिस्सी जी, पहल हमसे ट्रस्ट के आशुतोष जी, चैतन्य राधा रमण फउंडेशन के  सुमेधा सहाय जी, 

दृष्टि प्रशिक्षण संस्थान के पुजा जी, सेबी कुमारी, अमित जी, सनी, पूजा जी, दीपक, आज़ाद,  इंद्रजीत, आनंद, आशीष, पप्पू आदि लोग व भारी भीड़ में दिव्यांगजन उपस्थित थे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद