अराधियो पर नकेल लगाने को लेकर हुआ गुंडा परेड

अराधियो पर नकेल लगाने को लेकर हुआ गुंडा परेड 


यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट

खुसरूपुर- एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने योगदान करते ही जिले भर के अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है । एसएसपी  के निर्देश पर थाना परिषर  में रविवार को गुंडा परेड कराया गया। इसमें ऐसे आरोपितों ने थाना पर आकर हाजिरी लगाई जिनका नाम गुंडा पंजी में दर्ज है। इसमें उन लोगों का नाम दर्ज है जो पहले आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे थे और जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। पुलिस को संदेह है कि फिर से वे ऐसी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। ऐसे लोगों से उनकी दैनिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ की गई। उनके चरित्र का सत्यापन कराया गया।थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि इसका उद्देश्य अपराध की घटनाओं को रोकना है और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।थानाध्यक्ष के अनुसार इस परेड में रौशन कुमार, छोटी नवादा,विकाश कुमार चैनपुर,चंदन कुमार नया टोला खिरोधरपुर एवं मिथिलेश कुमार गनीचक मौजूद रहे । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद