ढीले ढाले पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने लगाई फटकार

 ढीले ढाले पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने लगाई फटकार


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

पटना- बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी विनय कुमार ने ASI स्तर के 4 पुलिसवालों को ड्यूटी में लापरवाही करते स्वयं देखकर : अनुसन्धान और अनुशासन को पुलिसिंग की रीढ़ मानने  वाले बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी विनय कुमार रविवार की शाम RPF के महानिदेशक आईपीएस मनोज यादव जो दिल्ली लौट रहे थे शिष्टाचार मुलाकात कर पटना जंक्शन से बहार निकल रहे थे. तभी उनकी नज़र कुछ पुलिस वालों पर पड़ी जो 112  बाइक ड्यूटी पर तैनात थे. लेकिन ASI स्तर के इन  4 पुलिसवालों को ड्यूटी में लापरवाही करते स्वयं देखकर डीजीपी ने अपनी गाडी मुड वाई और सीधे उनके सामने जा पहुचे.पुलिस महानिदेशक को अपने सामने देख इन पुलिसवालों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई. कोई डिक्की से अपनी टोपी निकालने लगा तो कोई फ़ौरन स्टैंड लगी बाइक से उतर कर खड़ा हो गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी  उनके करतबों और गैर अनुशासित व्यवहार को देखकर वापस मुड़े डीजीपी ने फ़ौरन उनको न केवल जमकर लताड़ लगाई बल्कि पब्लिक प्लेस पर उनकी हरकतों के लिए उनको खरी खोटी सुनाते हुए उनके जमकर फटकार भी लगाईं. डीजीपी ने दो 112 की बाइक पर स्वर इन 4 पुलिसवालों को न केवल चिन्हित कर लिया बल्की बाकायदा नाम पूछे और अपने साथ रहे पुलिसकर्मी को नोट भी करने का निर्देश दिया डीजीपी द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतते पकडे गए  4 पुलिसकर्मियों में  से 2 की पहचान ASI दीपक कुमार और ASI आर के तिवारी के तौर पर हुई है. वही 2 अन्य के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है. बतया जा रहा है की ये चारो 112 कोतवाली थाना अंतर्गत तैनात है । डीजीपी के सख्त निर्देश के बाद भी अधिकांश पुलिसकर्मियों को मोबाइल चलाते देखा जाता है । पटना जंक्शन के पास जाम की समस्या से लोग जूझते रहते है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद