खुसरूपुर के टाल क्षेत्र में बाढ़ का कहर, टाल की नदियों में उफान से टूटे कई तटबंध*
*खुसरूपुर के टाल क्षेत्र में बाढ़ का कहर, टाल की नदियों में उफान से टूटे कई तटबंध*
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
खुसरूपुर।टाल क्षेत्र में बहने वाली धोवा, कठौतिया नदी में आई उफान से कई जगहों पर बांध टूटने से निचले इलाकों में पानी भर गया है।प्रखंड के अलावलपुर,चौड़ा,हैबतपुर पंचायत का बड़ा भू भाग पानी में डूब गया है।खेतों में पानी भरने से धान का बिचड़ा डूब कर बर्बाद हो रहा है।प्रखंड के अलावलपुर पंचायत के एरैई बेनीपुर,इस्माइलपुर, बरबट्टा में स्थित बांध में कटाव होने से पानी का बहाव तेजी से हो रहा है।अलावलपुर पंचायत के मुखिया सुधांशु कुमार ने बताया कि बाढ़ की पानी से न सिर्फ धान का बिचड़ा डूब गया बल्कि शब्जी़ की खेती भी बर्बाद हो गई।बाढ़ की पानी की वजह से हैबतपुर पंचायत एवं चौड़ा पंचायत बड़ा भू भाग डूब गया है।पूरे टाल क्षेत्र में पानी ही पानी दिख रहा है।खुसरूपुर नागरनौसा सड़क में चौड़ा मोड के समीप सड़क के नीचे होल बन गया है और इससे पानी का तेज बहाव हो रहा है।जनप्रतिनिधियों की सूचना पर जल संसाधन विभाग बचाव कार्य में तेजी से जुटा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें