पाँच महिलाओं को गौरव राय ने दिया सिलाई मसीन

 पाँच महिलाओं को गौरव राय ने दिया सिलाई मसीन


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

पटना - बिग्रहपुर में पाँच महिलाएँ को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीने वितरित की गईं। मुजफ्फरपुर की मंजू देवी, शिवानी देवी, मणि कुमारी,कविता कुमारी और पटना की रहनेवाली कामिनी देवी को सिलाई मशीने दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत में गौरव राय के द्वारा संजय किशोर, प्रिंस कुमार और रंजन ऋतुराज जी को अंगवस्त्र से कर स्वागत किया गया। श्री संजय किशोर जी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ आकर अच्छा लगता है और उनकी भी कोशिश है ऐसे जरूरतमंदों की मदद बड़े पैमाने पर हो। दलान ब्लॉग के श्री रंजन ऋतुराज जी ने कहाँ की आज मैं पहली बार आया हूँ और यहाँ आकर अच्छा लगा। गौरव राय के द्वारा भूमिहार महिला समाज की फाउंडर प्रीति प्रिया जी को और श्री रंजन ऋतुराज जी को उनके द्वारा समाज में अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। गौरव राय ने प्रीति प्रिया जी को भूमिहार समाज का गौरव बताते हुए इनके द्वारा किए गए कार्यो की प्रशंसा की। गौरव राय ने अपने स्कूल के दिनों के सहपाठी रंजन ऋतुराज की धारदार लेखनी को समाज का आइना बताया। गौरव राय बताया की एक सिलाई मशीन राजीव कुमार, एक मशीन प्रतीक अभय, एक पारिवारिक मित्र के द्वारा और दो मशीनों का इंतज़ाम उनके द्वारा किया गया। बिना एनजीओ  हम आपस में मिल आस पास के लोगों के जीवन में बदलाव लेन की मुहिम में लगे हैं और अब लोगों का सहयोग भी मिलने लगा है। गौरव राय के अनुसार आज तक 231 सिलाई मशीनों का वितरण किया जा चुका है बिहार के भीम भिन्न क्षेत्रों में। इसके अलावा 301 जरूरतमंदों को साइकिल और 135 विद्यालयों और कॉलेजों में सैनेट्री पैड वेंडिंग मशीनों को लगवाया जा चुका है। हमारे उद्देश एक है अपने आस पास के जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनके जीवन में मुस्कान लाई जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद