चोरी के बाइक की सूचना पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते 1 घंटे के अंदर में चोरी की बाइक समेत दो आरोपित को किया गिरफ्तार*

 *चोरी के बाइक की सूचना पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते 1 घंटे के अंदर में चोरी की बाइक समेत दो आरोपित को किया गिरफ्तार*



यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट

खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर दनियालपुर के  दनियाल हॉस्पिटल के बाहर से एक पल्सर 125 cc अज्ञात चोरों के  द्वारा चोरी किया गया था चोरी की सूचना पर थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने करवाई करते हुए 1घंटे के अंदर चोरी की बाइक समेत दो चोर को  किया गिरफ्तार गया गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में अपनी सलिप्ता स्वीकार किया गिरफ्तार आरोपी बबलू कुमार पिता योगेन्द्र पासवान ग्राम मंझौली बीघा पर का निवासी है जो कि दूसरे आरोपित दीपक कुमार पिता शिवालक सिंह पता मिर्दाहाचक थाना सालिमपुर का निवासी बताया है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद