एसएचओ मंजीत कुमार के ताबड़तोड़ छापेमारी में 15 अभियुक्त गिरफ्तार
एसएचओ मंजीत कुमार के ताबड़तोड़ छापेमारी में 15 अभियुक्त गिरफ्तार
यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट
खुसरूपुर- थानाध्यक्ष मंजीत कुमार के नेतृत्व 19 लोगों को अरेस्ट किया गया था । बाद में परिजनों के द्वारा रिकॉल प्रस्तुत करने पर 4 लोगों को मुक्त किया गया है और कुल 15 अभियुक्त को माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया गया । गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का विवरण निम्नवत है --
1. राकेश कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद 2. राकेश कुमार पिता रामनंदन सिंह 3. गौतम कुमार 4. पीयूष कुमार सभी ग्राम लोदीपुर - मंसूरपुर
(जनवरी के अंत में लोदीपुर - मंसूरपुर में हुए अनमोल हत्याकांड के मुख्य आरोपी )
5. कुंदन कुमार 6.करण कुमार ग्राम हरदासबीघा
(अवैध देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथों पकड़े जाने के आरोप में)
7. दिनेश कुमार उर्फ पत्थर सिंह 8. ग्राम बैंकटपुर
9. रंजन पासवान 10. अखिलेश पासवान ईशोपुर
(हत्या के प्रयास में)
11. कल्लू सिंह 12. दीपक कुमार 13.ललन सभी ग्राम हरदास बीघा 14. संजय कुमार 15. मंटू राम
(माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत किए गए NBW के आलोक में )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें