हम दो हमारे एक सबसे अच्छे सबसे नेक - प्रेम कुमार

 हम दो हमारे एक सबसे अच्छे सबसे नेक - प्रेम कुमार 




यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

खुसरूपुर- विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से पीएम श्री महादेव उच्च विद्यालय खुसरूपुर में सेमिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक शिवेंद्र कुमार झा ने किया । उन्होंने जनसंख्या बृद्धि पर चिता व्यक्त करते हुये कहा कि जिज़ रफ्तार से भारत की जनसंख्या में बढ़ोतरी हो रही है इसका परिणाम जनसंख्या विस्फोट के रूप में सामने आयेगा । समय रहते जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कठोर कदम नही उठाया गया तो मनुष्य कीड़े मकोड़ो की तरह जन्म लेगा और पृथ्वी पर रेंगते हुये मर जायेगा  । प्राकृतिक संसाधनों का दोहन होने से भुखमरी की समस्या उतपन्न होगी । वही फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि जनसंख्या बृद्धि का सबसे बुरा प्रभाव पर्यावरण पर ही पड़ता है । कुछ लोग धर्म के आधार पर अधिक  बच्चे पैदा करते है । भारत मे 70 % महिलाओं में रक्त की कमी है कुपोषण के शिकार है । उन्होंने कहा कि हम दो हमारे एक सबसे अच्छे और सबसे नेक । परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग कर हम जनसंख्या नियंत्रण कर सकते है । मौके पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार, एनसीसी के एनो आशीष आनंद, राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षिका निशि कुमारी , राजेश कुमार, कौशल सिंह, अजित तिवारी,सुनील कुमार, अजय राज, रितिक राज वर्मा,विपिन कुमार शर्मा ,रंजन कुमार मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद