बैकुंठधाम में तैनात रहेंगे पी वाई एफ के स्वयंसेवक

 बैकुंठधाम में तैनात रहेंगे पी वाई एफ  के स्वयंसेवक 


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

पटना- बैकुंठधाम गौरी शंकर मंदिर में प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक शिव भक्तों की सेवा में तैनात रहेंगे । फाउंडेशन के मुख्य स्वयंसेवक दिलीप कुमार ने बताया कि पवित्र श्रावण मास में बिहार के बाबा धाम कहे जाने  बाले बैकुंठधाम में लाखों शिव माँ गंगा में स्नान कर पटना के कलेक्ट्रेट घाट से जल उठाकर हजारों शिव भक्त पैदल बोल बम के जयकारे के साथ मंदिर पहुँचते है । ऐसा  मंदिर एशिया में नही है जहाँ भोलेनाथ के साथ माता पार्वती विराजमान है । जनकपुर जाने के क्रम में श्री राम प्रभु भी यहां महादेव की पूजा अर्चना किया है । जरासंध प्रतिदिन राजगृह से बैकुंठधाम पूजा करने आते थे । यहाँ शंकराचार्य,मुख्यमंत्री, राज्यपाल जलाभिषेक कर चुके है  । लोगो को मानना है कि यहाँ एक बार जलाभिषेक करने से बारह सौ शिव पर चढ़ाने का पुण्य प्राप्त होता है । फाउंडेशन के स्वयंसेवक पिछले कई वर्षों से शिव भक्तों के सेवा कर रहा है । उन्होंने बताया कि दूर दराज से आये शिव भक्तों के लिए फ्री आवास और भोजन की व्यवस्था किया गया है । स्वयंसेवक रवि प्रकाश, हिमांशु शर्मा, सुनील कुमार,रंजन कुमार, अविनाश पांडेय,मनोज कुमार सिंह समेत दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद