रानीतालाब थानान्तर्गत घटित घटना एवं पटना पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई एवं उपलब्धि का अद्यतनः-*

 *रानीतालाब थानान्तर्गत घटित घटना एवं पटना पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई एवं उपलब्धि का अद्यतनः-*



*यूथ एजेंडा से संवाददाता रितिक राज वर्मा*

पटना। दिनांक-28 जून 2025 के रात्रि करीब 09:30 बजे रानीतलाब थानान्तर्गत ग्राम-सैदाबाद रोड के पास पाँच अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर लूट-पाट के दौरान अपराधकर्मीयो के द्वारा फायर किया गया था, जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हुए थे।

जिस संबंध में रानीतलाब थाना कांड सं0-255/25 दिनांक-29 जून 2025 धारा-311 भा०न्या०सं० दर्ज किया गया था। कांड का सफल उदभेदन करते हुए दिनांक-13 जुलाई 2025 को एक अभियुक्त सुरज कुमार को गिरफ्तार एवं एक विधि-विरुद्ध को निरुद्ध किया गया, शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त सुरज कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर लूट में प्रयुक्त हथियार एवं कारतुस की बरामदगी हेतु ग्राम-संरैया के पास बगीचा से बीते मध्य रात्री दिनांक- 13 जुलाई 2025 को समय करीब 12:30 बजे सुरज कुमार के निशानदेही पर खोजबीन किया जा रहा था, इसी बीच अभियुक्त सुरज कुमार पुलिस को चकमा / धक्का देकर भागने लगा, जिसे रूकने के लिए बोला गया परंतु वह अंधेरा का फायदा उठाकर भाग रहा था, इसी बीच पुलिस बल द्वारा फायर किया गया, जिसमें अपराधी सुरज कुमार के पैर में गोली लगने के कारण वह जख्मी हो गया।

जख्मी अभियुक्त को तत्काल ईलाज हेतु पी०एच०सी० बिक्रम भेजा गया, जहाँ से बेहतर ईलाज हेतु एम्स, पटना भेजा गया है जहाँ वह ईलाजरत है। सुरज कुमार के निशानदेही पर बरामद देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतुस के संदर्भ में रानीतलाब थाना में कांड दर्ज करते हुए अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद