“संतुलित जनसंख्या से ही संभव है स्वस्थ समाज का निर्माण”- डाॅ. के. के. कमर*

 *विश्व जनसंख्या दिवस पर जन जागरूकता परिचर्चा का हुआ*          

              

 *“संतुलित जनसंख्या से ही संभव है स्वस्थ समाज का निर्माण”- डाॅ. के. के. कमर*


यूथ एजेंडा

रिपोर्ट अनमोल कुमार


गयाजी । विश्व जनसंख्या दिवस के पूर्व संध्या पर आज आज़ाद वेलफेयर सेंटर, गया के तत्वावधान में एक जनजागरूकता परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव एवं वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. के. के. क़मर ने की। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता, युवाजन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

डॉ. क़मर ने अपने वक्तव्य में कहा कि बढ़ती जनसंख्या आज के समय की सबसे गंभीर वैश्विक चुनौतियों में से एक है। इसका प्रभाव केवल आर्थिक संसाधनों पर ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक संतुलन पर भी पड़ता है। यदि समय रहते हम जनसंख्या नियंत्रण के उपायों को नहीं अपनाते, तो भविष्य की पीढ़ियों को इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा।"

उन्होंने यह भी कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण केवल सरकारी योजनाओं का विषय नहीं, बल्कि यह हर नागरिक की सामाजिक जिम्मेदारी है। जागरूकता, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच ही इसके समाधान का रास्ता है।"

डॉ. क़मर ने विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार नियोजन में होम्योपैथी चिकित्सा की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि होम्योपैथी प्राकृतिक, सुरक्षित और दीर्घकालिक समाधान देने वाली चिकित्सा पद्धति है, जो महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य को संतुलित बनाए रखने में सहायक है। यदि सही दिशा में कार्य किया जाए, तो यह समाज के कमजोर वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का सशक्त माध्यम बन सकती है।"

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को परिवार नियोजन, किशोर स्वास्थ्य, यौन शिक्षा और सामाजिक सहभागिता जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। साथ ही, जनसंख्या वृद्धि के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. क़मर ने सभी प्रतिभागियों से अपील की कि वे समाज के प्रत्येक वर्ग तक इस संदेश को पहुँचाएं कि “छोटा परिवार- सुखी परिवार” केवल नारा नहीं, बल्कि आज के युग की सच्ची आवश्यकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद