थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने भगोड़ा के घर पर इश्तेहार चिपकाया
थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने भगोड़ा के घर पर इश्तेहार चिपकाया
यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट
खुसरूपुर- थाना द्वारा दोहरा हत्या कांड से संबंधित मामल खुसरूपुर थाना कांड संo 64/24 धारा 302/201/120(b)/34 IPC के 9 नामजद अभियुतों के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। मंजीत कुमार ठाकुर अपराधियों के खिलाफ कहर बनकर टूट पड़े है ताबड़तोड़ छापेमारी से अपराधियों में दहशत है वही आम जन राहत के सांस ले रहे है । टीम में एसआई शशांकि कुमारी, एसआई अशोक कुमार शामिल है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें