पटना के डीएम उतरे सड़क पर लिया जल निकासी का जायजा

 पटना के डीएम उतरे सड़क पर लिया जल निकासी का जायजा


यूथ एजेंडा से मनोज कुमार सिंह  की रिपोर्ट

जिलाधिकारी, पटना द्वारा दो दिनों से जारी अधिक बारिश को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा जल-प्रवाह का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि जल-जमाव की कहीं भी कोई बड़ी समस्या नहीं है। कम समय में अधिक वर्षा के कारण कुछ स्थानों पर जल जमाव हो गया था। वहाँ से नगर निगम एवं बुडको की टीम द्वारा पानी को तेजी से निकाल दिया गया है। न्यूनतम समय में जल निकासी सुनिश्चित की जा रही है। अधिकारियों को इसका अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है। वर्षापात के आँकड़ों पर लगातार नजर रखी जा रही है। वरीय दंडाधिकारियों के नेतृत्व में जिला प्रशासन, नगर निगम, बुडको इत्यादि की टीम द्वारा नौ बड़े नालों सहित सभी छोटे-बड़े नालों, पंपिंग स्टेशन एवं सम्प हाउस का संयुक्त निरीक्षण एवं निगरानी की जा रही है। पदाधिकारियों को जल-जमाव की किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने तथा सुगम जल-निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। नगर निगम, बुडको, जिला प्रशासन, पेसू, मेट्रो, पुल निर्माण निगम, पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग एवं अन्य विभागों तथा एजेंसियों को अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर स्थिति के अनुसार तेजी से कार्य करने का निदेश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारियों को जल-जमाव के दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान देने तथा नियमित तौर पर स्थल निरीक्षण करने का निदेश दिया गया है। अतिवृष्टि की स्थिति में सामान्य जन-जीवन प्रभावित न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। कोई भी व्यक्ति  जल जमाव की कोई भी सूचना ज़िला आपातकालीन संचालन केंद्र में क्रियाशील जिला-स्तरीय नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या  0612 - 2210118) पर दे सकते हैं। पटना नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव के बारे में निगम के हेल्पलाइन नंबर 155304 एवं व्हाट्सएप चैट बोट 9264447449 पर संपर्क किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद