राजद नेताओ ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौड़ा

 राजद नेताओ ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौड़ा 


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

दनियावा -प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों में राष्ट्रीय जनता दल(पंचायती राज प्रकोष्ठ) के जिलाध्यक्ष व बख्तियारपुर विधान सभा के राजद नेता राजेश यादव एवं पटना जिला युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी निर्मल के नेतृत्व में सिंगरियावां पंचायत के चौरसी गांव में प्रभावित महादलित परिवारों के हाल चाल लिया तथा लगभग 50 परिवार के लोगों के बीच सुखा राशन सामग्री में चावल दाल,आटा,नमक आलू,लाल मिर्च व माचिस का वितरण किया गया।

      दनियावा प्रखंड के राज कुमार उर्फ गुड्डू यादव,विद्यानंद प्रसाद यादव,बबलु कुमार यादव, राजू यादव, रामस्वर्थ यादव के अतिरिक्त दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इसके बाद होरील बीघा, हरीनगर एवं मछरियावां गांवों के प्रभावित परिवार के लोगों से मिलकर हाल चाल लिया।

      निर्मल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रशाशन निष्क्रिय है जिसके कारण हरीनगर हो होरील बीघा के लोगों काआवागमन बंद तथा आमजनों के साथ साथ मवेशियों का जीवन भी भयावह बना हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद