डीएसपी पंकज कुमार का हुआ भावभीनी विदाई
डीएसपी पंकज कुमार का हुआ भावभीनी विदाई
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
दनियावां- डीएसपी पंकज कुमार के विदाई समारोह का आयोजन दनियावां में किया गया । प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक सह बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव गांधीवादी प्रेम जी ने अंगवस्त्र , वुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया । उन्होनो बताया कि डीएसपी के रूप में पंकज जी का कार्यालय उत्कृष्ट रहा है । अपने कार्यशैली से लोगो के दिल मे जगह बनाया है । पुलिस की सेवा एक तपस्या है रात दिन हर मुसीबत में लोगों के साथ मदद के लिए त्तपर रहते है । वहीँ लाइफ लाइन औक्सीज़न बैंक के सचिव शिशुपाल कुमार ने कहा कि पंकज जी हमेशा याद आयेंगे । मौके पर क्राइम रिपोर्टर सुरजीत कुमार , अंकित कुमार, रवि कुमार मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें