विधायक ने खुसरूपुर थानेदार को हटाने को लेकर खोला मोर्चा

 विधायक ने खुसरूपुर थानेदार को हटाने को लेकर खोला मोर्चा 


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

खुसरूपुर।बिहार बंद के दिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे महागठबंधन कार्यकर्ताओं पर थानाध्यक्ष खुसरूपुर के द्वारा लाठीचार्ज का मामला तुल पकड़ता जा रहा है।इस लाठीचार्ज के आधा दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गए थे जबकि अनेक लोगों की बर्बरता से अकारण पिटाई की गई थी।इस मामले को लेकर महागठबंधन अब आंदोलन की राह पकड़ ली है।आंदोलन की कड़ी में बीते कल पटना के आयकर गोलंबर पर महागठबंधन की ओर से थानाध्यक्ष का पुतला दहन किया गया।

कल दिनांक 13.07.025 दिन रविवार को राजद विधायक अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में एक विशाल धरना आयोजित की गई है।स्टेशन गुमटी से उत्तर शिव मंदिर के पास सामुदायिक चबूतरा पर दस बजे से धरना आयोजित की गई है।इस धरना में राजद,वामदल, कांग्रेस के कई राज्य स्तरीय नेता शिरकत करेंगे।

विधायक  अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि खुसरूपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ लगातार आम जनता की शिकायत आ रही है।बिहार बंद के दिन थानाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं पर बेवजह लाठीचार्ज कर सभी हदें पार कर दी।उन्होंने कहा कि धरना के संबंध में जिला के सभी अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।प्रशासन थानाध्यक्ष पर कारवाई करे अन्यथा यह आंदोलन और तेज होगा। वहीं खुसरूपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मिंटू कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष एक भू माफिया से मोटी राशि लेकर उसे संरक्षण दे रहे है । युवा नेता सन्नी यादव ने थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर पर गम्भीर आरोप लगाया है कि ये कभी भी हमे झूठा मुकदमा में फंसा सकता है या हमारा फर्जी एनकाउंटर भी कर सकता है । मंजीत ठाकुर अपराधियों के चंगुल में फंस चुके है और आम जनों को प्रताड़ित कर रहे है ।

विधायक ने सभी शांतिप्रिय लोगों से 13 जुलाई को धरना में शामिल होने की अपील की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद