रिटायर्ड दारोगा के बंद घर का ताला तोड़कर भीषण चोरी।*


*रिटायर्ड दारोगा के बंद घर का ताला तोड़कर भीषण चोरी।*


यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट

खुसरूपुर। थाना क्षेत्र के बैकठपुर पंचायत के चकपर गांव के रिटायर्ड दारोगा स्व. सीताराम सिंह के घर से अज्ञात चोरों के द्वारा सोने का आभूषण और नकदी  चोरी कर ली गई। अज्ञात चोरों ने घर के ताला को तोड़ कर प्रवेश कर गए और आलमीरा, लाकर, बक्शे आदि को तोड़कर सोने के जेवरात एवं नकद 57 हजार की चोरी कर ली। सोने के जेवरात में दस ग्राम का चैन और पांच ग्राम की अंगूठी शामिल है।मृत दारोगा की पत्नी पुष्पा देवी ने घटना की लिखित सूचना थाना को दी।सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने मौका ए वारदात की जांच -पड़ताल की।थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि तीन माह पूर्व रिटायर्ड दारोगा की निधन हो गई।उनकी मृत्यु उपरांत वे बेटा बहु के साथ दिल्ली चली गई।16 जुलाई की सुबह सात बजे दिल्ली से बहु के साथ गांव लौटी।दिनभर घर पर रहकर साफ सफाई की।रात में परोस में रहने वाले देवर मनोज सिंह के यहां गई।रात का भोजन कर सास बहु उनके यहां ही सो गई।गुरुवार सुबह छह बजे घर आई तो ताला टूटा देख आवाक रह गई।देवर और बहु को बुलाकर घर घुसी तो पाया घर में रखे आलमीरा,बक्सा, लॉकर टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। जेवर और नकद गायब था। घर के अन्य कमरे और लाकर, आलमीरा आदि के ताले टूटे हुए थे। इसके अलावा उन्होंने कपड़ा, बर्तन सहित अन्य कीमती सामान के चोरी होने की बात बताई है।पुलिस मामले की छानबीन में गंभीरता से जुटी हुई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद