विश्व शांति का संदेश लेकर शांतिदूत नेपाल रवाना

 विश्व शांति का संदेश लेकर शांतिदूत नेपाल रवाना 


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

पटना- प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवकों का जत्था विश्व शांति का संदेश लेकर काठमांडू , नेपाल के लिए फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी एवं बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव मुकुंद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि विश्व शांति के बिना विकास सम्भव नही है । आज पूरी दुनिया बारूद के ऊपर बैठा है किसी भी समय बड़ी तबाही हो सकती है । अमन चैन और शांति के लिए पूरी दुनिया को युद्ध से हटकर बुद्ध की तरफ जाना ही होगा । हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नही हो सकता है । अब समय आ गया है कि वसुधैव कुटुम्बकम को जीवन में उतारने की जरूरत है । भिन्नता में एकता भारत की पहचान है और गंगा यमुनी संस्कृति हमारी शान है । भारत मे हर तीन किलोमीटर पर पानी और वाणी बदल जाता है । हमें सभी धर्मों का सम्मान करना ही चाहिए । वही पत्रकार मुकुंद कुमार सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया एक परिवार है हम सवो को नफरत मिटाकर आपस मे गला लगाना ही चाहिए । महात्मा गांधी ने जो सत्य और अहिंसा का संदेश दिया है उसे जीवन मे उतारकर ही हम शांति की ओर अग्रसर है । जत्था में मनीष ओझा , आयुष पाठक, ओम कुमार, अंकित कुमार, सुधांशु राज , चितरंजन शर्मा, नीति झा, महेंद्र सिंह अशोक मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद