बैकुंठधाम में उमड़ा शिव भक्तों का जन सैलाब इंस्पेक्टर माया यादव शांति व्यवस्था बनाने में जुटी रही
बैकुंठधाम में उमड़ा शिव भक्तों का जन सैलाब इंस्पेक्टर माया यादव शांति व्यवस्था बनाने में जुटी रही
यूथ एजेंडा से शिशुपाल की रिपोर्ट
खुसरूपुर।सावन के तीसरे सोमवार को प्रखंड के बैकठपुर स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्रीगौरिशंकर बैकुंठनाथ मंदिर बैकठपुर में श्रद्धालुओं सैलाब उमड़ पड़ा।बैकुंठधाम में एक लाख से अधिक शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हुई। श्रद्धालुओं ने मंदिर में अद्वितीय शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर दिनभर बम बम भोले के जयकारों से गूंजती रही। सावन के तीसरे सोमवार को मध्य रात्रि से ही सड़कों पर शिवभक्तों की भीड़ देखने को मिली।मंदिर जाने वाली सभी सड़कों पर शिवभक्तों का रैला लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के लिए शिवभक्त घंटो लाइन में भी लगे रहे। प्रशासन के अनुसार तीसरे सोमवार को करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में बाबा पर जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। वहीं प्रखंड के अन्य शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने उत्साह से जलाभिषेक किया।का उत्साह दिखा। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर गंगाजल, बेलपत्र, दूध, भांग, धतूरा आदि सामग्री चढ़ाकर पूजा अर्चना की। सोमवार को तड़के सुबह से दोपहर तक बारिश होती रही। बारिश के बावजूद शिवभक्तों की आस्था कम नहीं हुई। श्रद्धालुओं ने बरसात की प्रवाह किए बिना शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया।बड़ी संख्या में श्रद्धालु बरसात में भीगते हुए मंदिर पहुंचे और वहां पहुंचकर पूजा अर्चना की। बारिश का असर श्रद्धालुओं की भक्ति के आगे बेअसर रहा।तीसरे सोमवार को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया।भीड़ के मद्देनजर मंदिर पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई।पुलिस निरीक्षक माया यादव एवं प्रभारी थानाध्यक्ष बच्चन पासवान देर रात से ही सदलबल मंदिर पर डटे रहे और भीड़ को नियंत्रित करते देखे गए।आसपास के सभी थानों से तथा पुलिस लाइन से आए दारोगा एवं पुलिस जवानों ने गर्भगृह,मंदिर परिसर एवं स्टेट हाइवे पर व्यवस्था को सुचारू रखने में लगे रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें