संजीव कुमार एसडीपीओ का पत्रकारों ने किया स्वागत
संजीव कुमार एसडीपीओ का पत्रकारों ने किया स्वागत
यूथ एजेंडा से सुजीत की रिपोर्ट
दनियावां- बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव प्रेम कुमार के नेतृत्व में पत्रकारों का दल नव नियुक्त एसडीपीओ संजीव कुमार को अंगवस्त्र , वुके, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । पुलिस और पत्रकारों के बीच समन्वय बनाये रखने का भरोसा एसडीपीओ संजीव कुमार ने दिया । लाइफ लाइन औक्सीज़न बैंक के सचिव सह पत्रकार शिशुपाल कुमार ने संजीव कुमार के स्वागत करते हुये कहा कि हमलोगों का भरपूर सहयोग पुलिस को मिलता रहा और आगे भी मिलता रहेगा समाज मे अमन चैन और शांति को लेकर सबको सजग रहना ही चाहिए । वही क्राइम रिपोर्टर सुरजीत कुमार ने खबर संग्रह में पुलिस का हमेशा साकारत्मक सहयोग मिलता रहा है । पुलिस और पत्रकार काफी कठिन परिस्थितियों में काम करता है कोई घटना या दुर्घटना के खबर मिलते ही पत्रकार और पुलिस ही दौड़ता है और हर जरूरतमंद को मदद पहुचाता है । हमें हमेशा एक दूसरे पर भरोसा बनाकर रखना ही चाहिए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें