महिला दारोगा घुस लेती रंगे हाथों निगरानी के हत्थे चढ़ी
महिला दारोगा घुस लेती रंगे हाथों निगरानी के हत्थे चढ़ी
युत एजेंडा की रिपोर्ट
पटना- थानों में आज भी मुंशी राज कायम है निगरानी के बड़ी कारबाई में
समस्तीपुर में महिला थाना अध्यक्ष 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार
समस्तीपुर, [आज की तारीख]: समस्तीपुर में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला थाना अध्यक्ष पुतुल कुमारी और उनके चालक गुड्डू कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी राजीव रंजन की शिकायत पर की गई, जिन्होंने निगरानी विभाग में 10 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी।
विजिलेंस के डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में एएसपी संजय पांडे भी मौके पर पहुंचे। राजीव रंजन ने बताया कि उनके गांव की एक महिला द्वारा महिला थाने में आवेदन दिए जाने के बाद थाना अध्यक्ष ने उन्हें नोटिस भेजकर बुलाया था। आरोप है कि थाने में उनके साथ मारपीट की गई और मामला निपटाने के लिए पहले 40 हजार रुपये की मांग की गई, जो बाद में 20 हजार में तय हुआ।
निगरानी विभाग द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के बाद मामला सत्य पाया गया। जैसे ही राजीव रंजन ने थाना अध्यक्ष और चालक को 20 हजार रुपये दिए, विजिलेंस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए थाना अध्यक्ष और उनके चालक को पुलिस हिरासत में पटना ले जाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें