लाइफ लाइन ऑक्सीजन बैंक के कार्यो को पूर्व मंत्री ने सराहा
लाइफ लाइन ऑक्सीजन बैंक के कार्यो को पूर्व मंत्री ने सराहा
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
फतुहा- कवीर मठ फतुहा में राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आलोक मेहता को प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । आलोक मेहता ने कवीर मठ में चल रहे लाइफ लाइन औक्सीज़न बैंक के कार्यो की तारीफ करते हुये कहा कि बैंक उल्लेखनीय कार्य किया है । बैंक के सहसचिव कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि कोरोना काल मे यह बैंक जन सहयोग से स्थापित हुआ है तब से आज तक बैंक की सेबा पूर्ण रूप से निःशुल्क लोगो को दिया जा रहा है । बैंक बिना किसी भेदभाव के हमेशा टूटते सांसों का डोर थामने का फर्ज बखूबी निभा रहा है । मठ के महंथ शिवानंद दास में कवीर मठ के ऐतिहासिक पहलू पर प्रकाश डाला साथ ही 10 अगस्त को आयोजित होने बाले एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आलोक मेहता को आमंत्रित किया उन्होंने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार कर लिया । मौके राजद नगर अध्यक्ष डॉ दयानंद प्रसाद यादव, रालोसपा नेता मनोज यादव , फाउंडेशन के स्वयंसेवक मनीष यादव, यूथ एजेंडा के पत्रकार सुरजीत पांडेय मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें