रोटरी क्लब कंकड़बाग का 13 वीं स्थापना दिवस मनाया गया*

 *रोटरी क्लब कंकड़बाग का 13 वीं स्थापना दिवस मनाया गया*


यूथ एजेंडा

रिपोर्ट अनमोल कुमार


पटना। रोटरी क्लब कंकड़बाग, पटना के 13 वीं स्थापना दिवस समारोह बीआईए हाॅल में आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर जिला गवर्नर नम्रता नाथ ने तीन महत्वपूर्ण सेवा परियोजनाओं सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने पिंक कार्ट ( पिंक ठेला) का वितरण, फूटपाथ और छोटे बिक्रेताओं को विशेष डिजाइन वाले पिंक ठेलों का वितरण और स्वच्छता पहचान को बढ़ावा देने का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी ने समर्थन किया। 

मुख्य अतिथि के रूप में रोटेरियन नम्रता नाथ ने अधिकारिक यात्रा में सुचारू नेतृत्व परिवर्तन, प्रेरणादायक संबोधन और सामुदायिक सेवाओं का लोकार्पण भी किया। 

          कार्यक्रम का शुभारम्भ तत्कालीन अध्यक्ष, रोटेरियन राजकिशोर सिंह द्वारा किया गया। तदोपरांत राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम का शंखनाद, गणेश वंदना और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सभी सम्मानित अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए तत्कालीन सचिव, रोटेरियन गोबिंद ने विगत वर्ष का बार्षिक प्रतिवेदन और उपलब्धियों का उल्लेख किया। 

     वर्तमान अध्यक्ष, रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा ने औपचारिक रूप से नवनिर्वाचित अध्यक्ष और नये सचिव, का परिचय कराया। साथ ही कालर एक्सचेंज, चार्टर हस्तांतरण और नेम प्लेट परिवर्तन के साथ अधिकारिक तौर पर स्थानांतरण भी किया गया। नवनिर्वाचित टीम ने तत्कालीन अध्यक्ष और सचिव को उपहार देकर सम्मानित किया। वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा ने इस बर्ष की कार्य योजनाओं को साझा किया। साथ ही कार्यकारिणी समिति का परिचय और सामुदायिक सहभागिता को सुदृढ़ करने पर जोर दिया।

       तत्कालीन अध्यक्ष रोटेरियन राजकिशोर सिंह ने बर्ष - 2024 - 25 में किया गया कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि बिता बर्ष यादगार और प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और अन्य समाजसेवा के साथ स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्क परामर्श एवं दवा वितरण, अन्नपूर्णा परियोजना के तहत गरीब और निर्धनों को भोजन वितरण, पर्यावरण संरक्षण हेतु बृक्षारोपण अभियान, जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल स्वास्थ्य, प्लास्टिक मुक्त जीवन आदि का संचालन किया गया। इस कार्य में सचिव रोटेरियन गोबिंद की सहभागिता अद्भुत रहा। उन्होंने कहा कि नये अध्यक्ष के रूप में रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में क्लब और ऊंचाई पर अपना छाप छोड़ कर नया आयाम और कृतिमान खड़ा करेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद