परम महिमा एवार्ड - 2025 से सम्मानित हुए प्रभाकर
*परम महिमा एवार्ड - 2025 से सम्मानित हुए प्रभाकर
यूथ एजेंडा
रिपोर्ट अनमोल कुमार
जमशेदपुर। कुसुम कुमानी ऑडिटोरियम, जमशेदपुर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारतीय वालीवुड की मशहूर अभिनेत्री, जयाप्रदा द्वारा
परम महिमा एवार्ड - 2025 से लोगों को नबाजा गया।
इसी सिलसिले में झारखण्ड राज्य में मशरूम के क्षेत्र में अद्भुत कार्य करने वाले, मशरूम से नायाब उत्पाद के लिए एपीपी एग्रीगेट, खूंटी के निदेशक, प्रभाकर कुमार को भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री, जयाप्रदा द्वारा परम महिमा सम्मान - 2025 से सम्मानित किया। श्री कुमार को झारखंड राज्य में मशरूम मैन के रूप में भी जाना जाता है। सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में इनके नामों की चर्चाएं होते रहती है। इनके द्वारा मशरूम मार्ट, मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण, मशरूम बीज उत्पादन, मशरूम से निर्मित बड़ी, पापड़, अचार, बिस्किट, टाॅफी, लड्डू, पेडा, रसगुल्ला, विभिन्न प्रकार के मिक्चर आदि मूल्यबर्धक उत्पाद तैयार कर उसका बाजारीकरण भी कराया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें