फतुहा विरो की धरती स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान- रूलर एसपी
फतुहा विरो की धरती स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान- रूलर एसपी
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
फतुहा-आर्चाय कबीर पीठ फतुहा में रविवार को प्रेम यूथ फांउडेशन की ओर से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ।कार्यक्रम का उद्वघाटन पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने दीप प्रज्वलन और शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की आज स्वतंत्रता सग्राम में वीर शहीदों के कारण ही देश आजाद हुआ और आजाद भारत में रह रहे है। फतुहा विरो की धरती है हम इसको नमन करते है । स्वतंत्रता संग्राम में फतुहा के हमारे पुरखों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया यह हम लोगो के लिए गौरव की बात है । उन्होंने युवाओ से आह्वान किया की राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए हम सभी को नेशन फर्स्ट की भावना से कार्य करने की जरूरत है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरदार ज्ञानी रंजीत सिंह मुख्य जत्थेदार पटना साहव गुरुद्वारा ने कहा कि देश की स्वतंत्रता अहम योगदान देने बाले स्वतंत्रता सेनानी एवं अमर शहीदों के परिजन को सम्मानित करने का कार्य सराहनीय है , फतुहा में बहुत जल्द हम एक अस्पताल का निर्माण करेगे जहां सभी का मुफ्त चिकित्सा की व्यवस्था रहेगा ।प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि देश के सर्वोच्च वलिदान करने बाले महान सपूतों के परिजन के लिए हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे ,आचार्य कबीर मठ फतुहा के आचार्य मंहथ शिवानंद दास, समाजिक कार्यकर्ता आनंद मधुकर, फतुहा डीएसपी -1 अवधेश प्रसाद,फतुहा डीएसपी -2 संजीव कुमार, फतुहा सक्रिल इंसपेक्टर माया देवी,फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज, फतुहा रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार थे।आगत अतिथियों का स्वागत प्रेम यूथ फांउडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम कुमार ने किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सग्राम में
शहीदों के परिजनों, कोराना काल में स्थापित लाईफ लाइन ऑक्सीजन बैंक में सेवा देने वाले समाजिक कार्यकर्ताओं,पत्रकारों और समाजिक कायों में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले समाजिक कार्यकर्ताओं को प्रमाण -पत्र,मेंमोटों और अंगवस्त्र देकर आगत अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देश भक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। महान स्वतंत्रता सेनानी शिव महादेव बाबू के पौत्र ऋषिकेश यादव , लक्ष्मण शाहू, समेत 38 स्वतंत्रता सेनानी एवं 18 अमर शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया ।
मौके पर समाजसेवी शिशुपाल कुमार, भूषण प्रसाद, डा०राजीव कुमार,श्याम सुंदर केशरी,सुरजीत कुमार, गोपी कुमार, हिमांशु शर्मा, पंकज कुमार, सुनील कुमार,रवि प्रकाश, अनामिका अग्रवाल, रंजना गुप्ता,रांसी कुमार समेत सैकड़ों समाजसेवी एंव गणमान्य लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें