बीएड कॉलेज में प्रथम दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
*बीएड कॉलेज में प्रथम दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
एवं पाठ्यक्रम का शुभारम्भ*
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
खुसरूपुर।प्रखंड के फुलवरिया स्थित शिवम कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज में सोमवार को बी.एड सत्र 2025-27 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव डा.अशोक कुमार तथा संस्थान की निदेशक नीतू सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। संस्थान के सचिव डा० अशोक कुमार ने कहा कि इस शिक्षण संस्थान का प्रथम उद्देश्य अच्छे एव गुणवत्तायुक्त शिक्षकों का निर्माण कर समाज को उपलब्ध कराना है। संस्थान के प्राचार्य डॉ. कमला सिंह यादव ने शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा एक सामाजिक प्रक्रिया है तथा बी.एड के छात्रों को समय का सदुपयोग करते हुए लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास करना चाहिए।मौके पर शिवम इण्टरनेशनल स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार,नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या चांदनी सिंह चौहान, फार्मेसी कॉलेज के सतीश, संस्थान के प्रबंधक रंजीत यादव सहित सभी संकाय के व्याख्याता, शिक्षेकेतर कर्मचारी मौजूद थे। कार्यकम का संचालन बी.एड. द्वितीय वर्ष के छात्र राधवेन्द्र प्रताप ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें