भारत दुनिया का सबसे युवा देश - प्रेम कुमार


 भारत दुनिया का सबसे युवा देश - प्रेम कुमार 

यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

पटना- अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से राष्ट्र के पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन फाउंडेशन के सभागार में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है किसी भी राष्ट्र की शक्ति वहां के सक्षम और सामर्थ्य नौजवान ही है । आज का युवा इसलिए शिक्षा प्राप्त करना चाहता है ताकि उसे अच्छी नौकरी मिले जिससे कि भोग परक जीवन जीने का आनंद उठाया जा सके इसी आनंद की तलाश में असफल होंने पर वह अवैध तरीके से धन कमाने की चेष्टा करता है जो उसके जीवन मे जहर घोलता है । आज पूरी दुनिया के युवा पीढ़ी बेरोजगारी जैसा भयावह संकट को झेल रहा है । स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि उठो जागो तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए । युवाओ का शरीर मजबूत हो मजबूत शरीर मे ही मजबूत दिमाग और उसी से जगत के कल्याण सम्भव है । वही फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर ऋतिक राज वर्मा ने कहा कि फाउंडेशन तीन दशक से युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नशील है । युवाओ के लिए फाउंडेशन किसी वरदान से कम नही है गाँव देहात के युवाओं को देश दुनिया को जानने और समझने का अवसर देता है वही युवाओ के प्रतिभा को निखारने का मौका देता है । सामाजिक दायित्वों के अन्तर्ग असहाय को हर संभव मदद पहुचाया जाता है । सभी बक्ताओ ने युवाओ के चरित्र निर्माण पर बल दिया । मौके पर सुनील कुमार, पंकज कुमार, विकाश कुमार, ऋतिक राज वर्मा, भोला कुमार, रंजन कुमार ने भी अपना विचार प्रकट किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद