शिवम इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
*शिवम इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
यूथ एजेंडा
आज दिनांक 15/08/2025 (शुक्रवार) को शिवम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में 79वा स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार (निदेशक) द्वारा ध्वजारोहण से हुई । इसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान और शहीदों को श्रद्धांजलि समर्पित किया ।
विद्यालय के चारों हाउस टैगोर, शिवाजी, रमन एवं लक्ष्मी बाई द्वारा परेड एवं सेल्यूट कर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया ।
रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत वर्ग 6 एवं 7 की छात्राओं द्वारा है "ये गिरी नंदिनी" गीत पर सम्मोहक नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं वर्ग 7, 9 एवं 10 की छात्राओं ने "ये देश है वीर जवानों का" गीत पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। साइंस टीचर निरंजन कुमार द्वारा "ये मेरे वतन के लोगों" गीत शानदार तरीके से गया। "मैया यशोदा" गीत पर आद्या झा 5-B द्वारा अपने छोटे नन्हे पैरों द्वारा गजब का नृत्य कौशल दिखाया। तत्पश्चात विद्यालय टीचर ऋषिकेश कुमार द्वारा ओत-प्रोत देशभक्ति भाषण से सभी को आह्लादित कर दिया। संगीत टीचर मोहम्मद शब्बीर द्वारा "है रीत जहां है की प्रीत सदा" बोल पर गीत कर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। अंत में शिवम नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा हंगामेदार ग्रुप डांस की प्रस्तुति की गई ।
मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार (निदेशक) एवं श्रीमती नीतू सिंहा (निदेशिका) द्वारा सभी को स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई दी।विद्यालय के निदेशक ने बताया कि हर इंसान से कुछ ना कुछ गलती होती है परंतु उससे घबराना नहीं चाहिए। अपनी गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ते रहना चाहिए। निर्देशिका ने बताया कि आज का दिन हमें देश सेवा का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है।
अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समाप्त हुआ।
मौके पर विद्यालय के मैनेजर रंजीत कुमार, एक्टिविटी इंचार्ज अजय कुमार आर्य, सभी शिक्षक- शिक्षिकाऐं मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें