विकसित भारत के निर्माण में युवा महत्वपूर्ण कड़ी - प्रेम कुमार
विकसित भारत के निर्माण में युवा महत्वपूर्ण कड़ी - प्रेम कुमार
यूथ एजेंडा से सुनील की रिपोर्ट
पटना- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जे एस एस क्लासेज की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित देश के चर्चित गांधीवादी प्रेम जी को खुसरूपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मिंटू कुमार ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है । भारत मे 65 प्रतिशत युवा आबादी है । स्वतंत्रता संग्राम में युवाओं हस कर फांसी के फंदों को चूम लिया था । आजादी कोई हमें खैरात में नही मिला है लाखो लोगो ने अपनी प्राण को न्योछावर कर दिया जलियांवाला बाग आज भी मौजूद है । कैसे थे आजादी के दीवाने डॉ एस एन सुव्वा राव को मात्र 13 वर्ष की आयु में अंग्रेजों भारत छोड़ो दीवाल पर लिखने पर जेल में डाल दिया था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 2047 में विकसित भारत का सपना देखा है इसको साकार करने में युवाओ का महत्वपूर्ण योगदान है । उन्होंने लोगो से अपील किया है कि नेशन फर्स्ट के लिए काम करे । देश है तो हम है चैन से जीना चाहते हो तो भारत को मजबूत करें । सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी । मौके पर कोचिंग के संचालक अजय राज, पत्रकार सुनील कुमार, रंजन कुमार,भोला कुमार, ऋतिक राज वर्मा समेत सैंकड़ो लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें