निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र का मजबूत स्तम्भ - डॉ रणवीर नंदन
निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र का मजबूत स्तम्भ - डॉ रणवीर नंदन
यूथ एजेंडा से गौतम की रिपोर्ट
पटना- विधि विमर्श के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर टाउन हॉल बिहार शरीफ में पूर्व विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन अध्यक्ष बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड ने अपने संबोधन में कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र के मजबूत स्तम्भ है । पत्रकार सरकार और आम आवाम के बीच कड़ी का काम करता है । जहां एक ओर सरकारों के कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुचाते है वही जनता के आवाज को सरकार तक पहुचाने का काम करते है । पत्रकारों को हमेशा निष्पक्ष और निर्भीकता के साथ पत्रकारिता करना ही चाहिए । वही प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के पेंशन को छह हजार से बढ़ाकर पंद्रह हजार कर दिया है । देश भर के पत्रकारों से आह्वान किया कि केंद्र और राज्य सरकार का भरपूर समर्थन आपको मिलता रहेगा । वही वन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि हर यादगार पल पर पौधारोपण जरूर करे । पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी है आप समाज के दर्पण है । सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सभी मीडियाकर्मियों को बधाई देते हुये कहा कि आप लोग कठिन परिस्थितियों में काम करते है आपके जज्बे को हम सैल्यूट करते है । पत्रकारों को सनसनी फैलाने से हर हाल में बचना चाहिए । अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता धर्मनाथ प्रसाद यादव ने अधिवक्ताओ के समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि देश मे मात्र कुछ ही परिवार के लोग जज बन रहे है कॉलेजियम सिस्टम समाप्त हो और मेधा के आधार पर जजों की बहाली हो अधिवक्ता को उचित हल मिले इसके लिए हम आजीवन संघर्ष करते रहेंगे । समारोह की अध्यक्षता रणविजय सिंह ने किया । मौके पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव प्रेम कुमार, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, आशुतोष कुमार मानव , अधिवक्ता शिवानंद गिरी, अरविंद कुमार, राजेश कुमार, श्वेता कुमारी,अरुण कुशवाहा, पत्रकार देवानंद कुमार, दीपक कुमार, रंजन कुमार, गौतम कुमार,भोला कुमार, अनिल कुमार सिंह,नीतीश कुमार,सुधीर कुमार, जितेंद्र कुमार समेत सैंकड़ो लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें