रेल एसपी ने थानाध्यक्ष के कार्यो को सराहा

 *रेल एसपी ने थानाध्यक्ष के कार्यो को सराहा 


क्राइम रिपोर्टर रंजन कुमार 

यूथ एजेंडा

खुसरूपुर।रेलवे स्टेशन स्थित रेल अपराध नियंत्रण केंद्र में गुरुवार को रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर औचक निरीक्षण को पहुंचे।एसपी ने कार्यालय पहुंच विभिन्न अभिलेखों और दस्तावेजों का अवलोकन किया। सभी प्रकार के आवश्यक कागजात की जांच की गई। इस दौरान पूर्व में हुए विभिन्न वारदातों में अब तक हुई कार्रवाई तथा अपराध नियंत्रण को लेकर किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की।इस दौरान एसपी ने केंद्र प्रभारी मनोज कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न लंबित चल रहे मामलो के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। कार्यालय में आवश्यक कागजातों की जांच बाद स्टेशन परिसर, रेलवे प्लेटफॉर्म रेल पुल आदि का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जांच में पहुंचे रेल एसपी ने निरीक्षण को रूटीन वर्क बताते हुए कहा कि त्यौहारी सीजनों को ध्यान में रखते हुए सभी स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि व्यवस्था दुरुस्त रहे और यात्रियों को समस्याओं और परेशानियों से दूर सुगम और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान एएसआई मो. नजरुल इस्लाम, सिपाही राकेश कुमार,संजीत कुमार,प्रिया कुमारी मौजूद थी।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद