नपं खुसरूपुर शहरी फुटपाथ विक्रेता समिति की बैठक
नपं खुसरूपुर शहरी फुटपाथ विक्रेता समिति की बैठक
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
खुसरूपुर।नगर पंचायत सभागार में शुक्रवार को नपं के मुख्य पार्षद मिंटू कुमार की अध्यक्षता में शहरी फुटपाथ विक्रेता समिति की बैठक हुई।नपं कार्यपालक पदाधिकारी प्रमोद कुमार रजक ने कहा कि शहर के वार्ड नंबर 3 में लोहरा गबरा को वेंडर जोन के रूप में चयनित किया गया है।इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है।सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉटरी माध्यम से दुकानें।आवंटित किया जाएगा।दुकान आवंटित होने से फुटपाथी दुकानदार फुटपाथ पर दुकान नहीं लगाकर स्थायी रुप से वेंडर जोन में दुकानें लगा सकेंगे।साथ ही शहर में लगने वाली जाम से भी राहत मिलेगी।उन्होंने कहा कि स्थाई निर्माण के लिए समिति से प्रस्ताव पारित हो गया। पारित प्रस्ताव को सरकार के पास जल्द ही भेजा जाएगा। दुकान मिलने पर अधिक से अधिक फुटपाथी दुकानदारों को लाभ मिलेगा।बैठक में नगर प्रबंधक मनीष प्रसाद,स्वच्छता पदाधिकारी सपना कुमारी,सिटी मिशन पदाधिकारी बैजू शंकर गिरी,एनजीओ की ओर से किरण देवी,पीएचसी से अमिताभ गुप्त सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें