भारत रत्नाकर पुरस्कार से नवाज़े गए सिवान के डॉ. रौशन पाण्डेय

 भारत रत्नाकर पुरस्कार से नवाज़े गए सिवान के डॉ. रौशन पाण्डेय


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

सिवान :- सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड अंतर्गत मूसेपुर गांव के सुप्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. रौशन पाण्डेय को भारत रत्नाकर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें गाज़ियाबाद के मोहन नगर स्थित नमो गंगे सभागार में आयोजित 16वीं आरोग्य संगोष्ठी के अवसर पर देशभर से आए होमियोपैथिक चिकित्सकों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

डॉ. रौशन पाण्डेय सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. शैलेश पांडेय एवं मालती देवी के सुपुत्र तथा प्रख्यात समाजसेवी, शिक्षाविद एवं ग्रामीण स्तर पर होमियोपैथी को लोकप्रिय बनाने वाले दिवंगत डॉ. तपेश्वर पांडेय के सुपौत्र हैं। उन्हें यह सम्मान होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति में रिसर्च आधारित इलाज, जनजागरूकता अभियान तथा होमियोपैथी को जन-जन की चिकित्सा पद्धति बनाने के उनके अथक प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।

इस अवसर पर डॉ. पाण्डेय ने संगोष्ठी में अपने रिसर्च पर आधारित उपचार विधियों की प्रस्तुति भी दी। उल्लेखनीय है कि इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले वे एकमात्र होमियोपैथिक चिकित्सक थे।

सम्मान प्राप्ति पर उनके पिता डॉ. शैलेश पांडेय ने कहा कि “डॉ. रौशन ने न केवल गांव बल्कि पूरे बिहार का मान बढ़ाया है।” वहीं माता मालती देवी ने गर्व व्यक्त करते हुए बेटे को आशीर्वाद दिया।

इस उपलब्धि पर गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि “डॉ. रौशन ने होमियोपैथी के सम्मान के साथ-साथ बिहार का गौरव भी बढ़ाया है।” पटना एम्स के कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ. जगजीत पांडेय ने भी उन्हें बधाई दी और कहा कि “यह पूरे सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है।”

इसके अलावा गोरेयाकोठी के पूर्व प्रमुख सह कांग्रेस नेता अशोक सिंह, मुखिया मनोज सिंह, सरपंच लवलीन चौधरी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राकेश पांडेय, भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी राजीव तिवारी, पूर्व विधायक डॉ. देव रंजन सिंह, डॉ. अन्नू बाबू, डॉ. मोतीलाल पांडेय, डॉ. अविनाश पांडे, डॉ. अमृता पांडेय, सतीश पांडेय, विकास पांडेय, बहन डॉ. मधु पांडेय, अधिवक्ता शिवाकांत पांडेय, कौशल सिंह, शिक्षक मोतीलाल प्रसाद समेत तमाम ग्रामीण बंधुओं ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद