शिवम स्कूल में जन्माष्टमी पर कान्हा का अवतरण*
*शिवम स्कूल में जन्माष्टमी पर कान्हा का अवतरण*
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
आज दिनांक 14/08/2025 (बृहस्पतिवार) को शिवम इंटरनेशनल स्कूल, फुलवरिया (पटना) के प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा के अवतरण पर नाटक एवं झांकी निकाली गई। नाटक एवं झांकी में LKG और UKG के छात्र-छात्राओं में क्रमशः प्रिया, राजलक्ष्मी, सत्या, रिशभ, निशिका, शांतनु, सूर्य आदि ने हिस्सा लिया। नाटक एवं झांकी बहुत ही मनमोहक था। नृत्य में "ओ राधे-राधे" गीत पर वर्ग I-A और I-B की छात्राओं ने शानदार भाव-भंगिमा और थीरकन से सभी का मन मोह लिया। अंत में V-A की छात्रा आद्या झा ने "मैया यशोदा" गीत पर मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार (निदेशक) एवं श्रीमती नीतू सिंह (निदेशिका) ने सभी बच्चों को जन्माष्टमी पर हार्दिक बधाई दी और भगवान श्री कृष्ण के बताए गए मार्ग पर चलने की सलाह दी। "कर्म ही पूजा है" - इस पर सबको विश्वास करना चाहिए। सफलता तो एक न एक दिन मिलना ही है।
बच्चों के प्रतिभा को निखारने के लिए नर्सरी से वर्ग V के बच्चों के बीच फ्लैग मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः आयुषी सिन्हा, संस्कृति और नेहा को प्राप्त हुआ।
वर्ग VI से वर्ग VIII के बच्चों के बीच जन्माष्टमी पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें रोहन VIII-B, आंचल शर्मा एवं प्रत्युष कुमार VII-A ने कला का उम्दा प्रदर्शन किया। वर्ग IX और X के बच्चों के बीच स्वतंत्रता दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें अनमोल एवं रोहन का अच्छा प्रदर्शन रहा। अंत में प्राचार्य श्री राजेश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ।
मौके पर विद्यालय के मैनेजर रंजीत कुमार, संगीत शिक्षक दिनेश एवं शब्बीर, एक्टिविटी इंचार्ज अजय कुमार आर्य, शिक्षक एवं शिक्षिका सपना, आरती, जूली, सोनी, मनीषा झा जोशी, अलका, मधु, निरंजन कुमार,लक्ष्मीकांत, पंकज जी आदि मौजूद रहे।
सभी सफल प्रतिभागी को प्रशस्ति- पत्र और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें