डूबने से शिवनन्दन गोप की मौत मचा कोहराम
डूबने से शिवनन्दन गोप की मौत मचा कोहराम
क्राइम रिपोर्टर रंजन
यूथ एजेंडा
खुसरूपुर - मृतक शिवनंदन गोप उम्र करीब 52 वर्ष पिता स्वर्गीय हरि गोप ग्राम गनी चक थाना खुसरूपुर जिला पटना के पानी में डूब कर मृत्यु हो गया है शब बरामद कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर यातायात किया बाधित । विधायक अनिरुद्ध यादव ने पहुचकर लोगो को समझाया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें