गोढ़ना मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय परिसर में हुआ वृक्षारोपण।
गोढ़ना मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय परिसर में हुआ वृक्षारोपण।
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
उम्मीद एक किरण संस्था द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोढ़ना और उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला (गोढ़ना) में वृक्षारोपण किया गया जिसमें संस्था के अध्यक्ष राम जी कोषाध्यक्ष विकास जी सहित दोनों विद्यालय के प्रधानाचार्य,शिक्षक और छात्र छात्राओं ने भाग लिया। वृक्षारोपण कार्य के दौरान सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं बहुत हीं उत्साहित थे।वृक्षारोपण के बाद सभी शिक्षक ने एक स्वर में उम्मीद एक किरण संस्था द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम को जनोपयोगी और सराहनीय बताया वृक्षारोपण कर रहे छात्र छात्राओं ने कहा कि यह एक विशेष अनुभुति है और हम सभी उम्मीद एक किरण संस्था द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण से प्रभावित होकर घर और उसके आसपास वृक्षारोपण करने का कार्य करेंगे।
उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमार गौरव ने कहा कि संस्था द्वारा बहुत हीं उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है विद्यालय में वृक्षारोपण करने से छात्रों के बीच पार्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता आता है और वे भी वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित होते हैं । आज जिस प्रकार छात्रों में उत्साह दिखाई दिया वह बहुत उत्साहित करने वाला है।
इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार ने कहा कि संस्था के द्वारा पहले भी अन्य विद्यालयों में वृक्षारोपण किया गया है। आज हमारे विद्यालय में भी संस्था द्वारा वृक्षारोपण किया गया है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बहुत सारे छात्र छात्राएं भी इस कार्यक्रम से बहुत प्रभावित दिखाई दिए और स्वयं भी पार्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करने का प्रण लिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें