पुत्री के दूसरे जन्मोत्सव पर विद्यालय को भेंट किया केंट वाटर प्यूरीफायर
पुत्री के दूसरे जन्मोत्सव पर विद्यालय को भेंट किया केंट वाटर प्यूरीफायर
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
तरैया (सारण) प्रखंड के भटगाँई पंचायत के मंझोपुर निवासी यूथ एजेंडा ब्यूरो सारन नितेश कुमार, पिता महेश प्रसाद गुप्ता, ने अपनी पुत्री का दूसरा जन्मोत्सव पुनः समाजोपयोगी कार्य से जोड़ा। इस अवसर पर उन्होंने भटगाँई स्थित शुकदेव प्रसाद विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल में बच्चों की स्वच्छ पेयजल सुविधा हेतु एक आधुनिक केंट वाटर प्यूरीफायर भेंट किया। ज्ञात हो कि श्री नितेश कुमार अपने पुत्री का जन्मोत्सव हिन्दी पंचांग के अनुसार ही भाद्रपद मास के गणेश चतुर्थी को सनातन परंपरा के अनुसार मनाते हैं।
शुकदेव प्रसाद विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल उनके गुरु श्री संजीव कुमार चौबे द्वारा संचालित किया जाता है l नितेश कुमार स्वयं भी इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके हैं। विद्यालय से गहरे लगाव और गुरुजनों के प्रति सम्मान की भावना ने उन्हें इस विशेष अवसर पर विद्यालय को योगदान करने के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब है कि नितेश कुमार ने अपनी पुत्री के प्रथम जन्मोत्सव पर विद्यालय को 22 पंखे दान किए थे, जिससे बच्चों को गर्मी से राहत मिली थी। अब दूसरे जन्मोत्सव पर स्वच्छ जल की व्यवस्था कराना उनके इस प्रयास को और भी अनुकरणीय बनाता है।
इस अवसर पर एक हवन यज्ञ भी किया गया और विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों के बीच मिठाइयाँ बांटी गई। विद्यालय परिवार एवं स्थानीय ग्रामीणों ने नितेश कुमार और उनके परिवार को इस सामाजिक कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह की पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें