नकली एडीजी चढ़ा पुलिस के हत्थे
नकली एडीजी चढ़ा पुलिस के हत्थे
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
इससे अच्छा हाथ पैर जोड़ लेते तो टोल वाले छोड़ देते…एक खबर कि राजस्थान में घूम रहा था पश्चिम बंगाल का 'ADG', पुलिस ने पकड़ा... सामने आई बड़े फर्जीवाड़े की सच्चाई…कंधे में सिर्फ स्टार लगा लिए होते तो लोग सोचते कि कोई यूट्यूबर या कलाकार होगा लेकिन गाड़ी में ADG रैंक के तीन स्टार लगाकर गोलू गोल-मटोल अपने झोल में फँस गया।
पुलिस की तलाशी में गाड़ी से एक एयर पिस्टल, एक एयर रिवाल्वर, दो एयर राइफल, 138 एयर कारतूस, दो मोबाइल दो लैपटॉप, एक टैबलेट और चार अलग-अलग फोटो में आईडी कार्ड मिले. एडीजी रैंक की वर्दी पहना शख्स खुद की धाक जमाने, टोल टैक्स औऱ नाकाबंदी से बचने के लिए भी वर्दी पहनता था…अब जेल में वर्दी धुलाई जानी चाहिए तब समझ में आयेगा कि वर्दी कितनी मेहनत से मिलती है। ऐसे लोगों को कैसे सबक सिखाना चाहिए?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें