खुसरूपुर थाना में घुसा वर्षा का पानी
खुसरूपुर थाना में घुसा वर्षा का पानी
रंजन कुमार
क्राइम रिपोर्टर , यूथ एजेंडा
खुसरूपुर- हाजत न माल खाना धर्मशाला में चल रहा है खुसरूपुर थाना । खुसरूपुर थाना जर्जर धर्मशाला के भवन में किराये पर चल रहा है । दुसरो के सुरक्षा के जिम्मेदारी उठाने बाले पुलिस कर्मी स्वयं असुरक्षित है । वुनियादी सुविधा भी नदारत है किसी तरह थाने में पदस्थापित दारोगा से लेकर सिपाही तक जीवन बसर कर रहे है । ट्रेन जाने पर पूरा धर्मशाला में कम्पन होता है । साप, बिच्छू, गोजर निकलना तो आम बात है । नाम न छापने के शर्त पुलिस कर्मियों ने जो पीड़ा व्यक्त किया बह असहनीय है । खुसरूपुर थाना को इंतजार है तारणहार का यह थाना अति संवेदनशील है फोर लेन, पुरानी एनएच, गंगा नदी, दर्जनों बैंक की सुरक्षा की जिम्मेदारी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें