शिवम इंटरनेशनल स्कूल में राखी एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन*

 *शिवम इंटरनेशनल स्कूल में राखी एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन*



यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

खुसरूपुर।प्रखंड के फुलवरिया स्थित शिवम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में शुक्रवात को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर राखी एवं मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।राखी प्रतियोगिता में वर्ग - 1 से 6 के बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक राखी अपने हाथों से बनाया और अपने कलाकृति का प्रदर्शन किया। अमृता कुमारी, अर्णव कुमार, राघव रंजन,आयशा सूफियाना एवं हुमायरा ने राखी प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन किया।मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में वर्ग-7 से 10 तक के बच्चों ने भाग लिया। सावन महीना के पावन अवसर पर प्रतिभागी छात्राओं ने उत्कृष्ट कला का आभास कराया। इस प्रतियोगिता में अदिती कुमारी,अनुप्रिया, शिवानी कुमारी एवं ज्योति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।रक्षाबंधन के अवसर पर राधा राधा बोल पर आरुषि  एवं निधि ने अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किया।"मेहंदी है रचने वाली" गीत पर कीर्ति और सुनिधि ने नृत्य प्रस्तुत कर खूब वा ह- वाही लूटी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार तथा निदेशिका नीतू सिंहा ने सभी बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति एवं सभ्यता को बचाने में हमारे मुख्य पर्वों का बहुत बड़ा हाथ है। निदेशिका नीतू सिंहा ने सभी छात्राओं के साथ मिलकर पेड़ को अपना रक्षक भाई मानकर राखी बांधी।विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समापन हुआ।मौके पर शोभा त्रिपाठी, आरती एवं अजय कुमार आर्या मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद