भूमिहीन तीन परिवारों को मिला पर्चा , अब बना सकेंगे अपना घर*
*भूमिहीन तीन परिवारों को मिला पर्चा , अब बना सकेंगे अपना घर*
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
खुसरूपुर।राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर अभियान बसेरा टू के तहत भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए अंचल पदाधिकारी खुसरूपुर द्वारा विशेष पहल की जा रही है।इस आलोक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल ने अंचल के तीन भूमिहीन परिवारों को बंदोबस्त पर्चा दिया। सीओ ने सादे समारोह में दनियालपुर निवासी समफूल देवी पति शिवजी मोची,हैबतपुर निवासी धर्मवीर रविदास पिता वासुदेव मोची एवं रेखा देवी पति राधेश्याम रविदास को जमीन का पर्चा प्रदान किया।पर्चा पाकर लाभुक हर्षित नजर आए।उन्होंने लाभार्थियों को बंदोबस्ती से जुड़े कागजात सौंपे जाने के बाद बताया कि नौ और भूमिहीन की पहचान की गई है।कागजी प्रक्रिया पूर्ण होते ही सभी नौ लोगों को शीघ्र वासगीत पर्चा प्रदान कर दिया जाएगा। जमीन उपलब्ध होने के बाद लाभुक स्थाई रूप से अपना आशियाना बना सकेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें