रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग, पटना


रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग, पटना


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

पटना, 29 अगस्त 2025 (राष्ट्रीय खेल दिवस):

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग ने पटना जिला शतरंज संघ के सहयोग से रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, कंकड़बाग में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की।


प्रतियोगिता का उद्घाटन क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा ने किया। पीडीजी रोटेरियन डॉ. राकेश प्रसाद ने राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा संघ सचिव राकेश राज ने शतरंज और खेलों में कैरियर की संभावनाओं पर चर्चा की।


पाँच समूहों में खेले गए तीन चरणों के आधार पर विजेताओं को सम्मानित किया गया –


आशा कुमारी – प्रथम स्थान (स्वर्ण पदक एवं प्रमाणपत्र)


रश्मि कुमारी – द्वितीय स्थान (रजत पदक एवं प्रमाणपत्र)


राजलक्ष्मी एवं पलक कश्यप – संयुक्त तृतीय स्थान (रजत पदक एवं प्रमाणपत्र)



अन्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाणपत्र दिए गए।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षकगण एवं क्लब के वरिष्ठ सदस्य पीपी रोटेरियन डॉ. दीप्ति सहाय, डॉ. शंकर नाथ, रोटेरियन बलीराम जी, आई.पी.पी. रोटेरियन राज किशोर सिंह, रोटेरियन नीरजा व अतिथि धर्मद्वाज भारती उपस्थित रहे।


पटना जिला शतरंज संघ के सचिव ने बच्चों को सप्ताह में एक दिन निःशुल्क प्रशिक्षण देने की घोषणा की।

क्लब सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और कहा कि रोटरी क्लब आगे भी खेल एवं शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा

रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा,अध्यक्ष

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद