खुसरूपुर में स्कूल गये छात्र नही लौटे घर

 खुसरूपुर में स्कूल गये छात्र नही लौटे घर 



क्राइम रिपोर्टर रंजन 

यूथ एजेंडा 

खुसरूपुर- सुवह मोहित पिता प्रमोद सिंह उम्र 10 वर्ष लंबाई 3,5 फिट रंग गोरा घर भुसकी ,खुसरूपुर पटना । मोहित लक्ष्य पब्लिक स्कूल 9 बजे पहुँचा जो अभी तक घर नही लौटा है । मोहित स्कूल के ड्रेस में है । स्कूल की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है मोहित स्कूल गया लेकिन अटेंडेंस नही बना है विद्यालय में कोई सीसीटीवी कैमरा नही है । यह बहुत बड़ी चूक है । सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य है फिर स्कूल में कैमरा नही होना चिंता का विषय है । परिजन थाना में भी गुहार लगाया है । छात्र के चाचा विक्की ने बताया कि हम लोगो ने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया है लेकिन कोई पता नही चल पाया है । कही भी बच्चा दिखे तो 8102755949,6200257093,6202613119 पर सूचित करें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद